जैसा की आप जानते ही होंगे की Mi के फ़ोन आजकल मार्केट में छा चुके हैं इसका कारण यह है कि Mi जो फ़ोन आपको देता है शायद उस तरह का फ़ोन अभी तक कोई भी कंपनी इतने कम दाम में नहीं दे पा रही है। Xiaomi एक नया फ़ोन लांच करने की बात कर रहा है हलाकि यह फ़ोन अन्य कई देशों में लांच हो चुका है लेकिन इंडिया में यह 18 मई 2020 को लांच हो रहा है दोस्तों यह फ़ोन Xiaomi Mi 9 Pro है जिसमे बहुत सारे नए फीचर हैं जैसे की इसमें Android v9.0 (Pie) ऑपरेटिंग सिस्टम है जो इस फ़ोन को काफी smooth बनाता है और इसमें Octa Core(2.96 GHz , Single core, Kryo 485 + 2.42GHz , Tri core, Kryo 485 + 1.8GHz, Quad core, Kryo 485) प्रोसेसर है जो multi tasking और फ़ोन को काफी फ़ास्ट प्रोसेस दिलाता है। Chipset की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 855 Plus और इसमें 8Gb RAM के साथ 128gb internal storage दिया गया है।
Xiaomi Mi 9 Pro में यूजर की आँखों की सेफ्टी और fast processing के लिए Super Amoled डिस्प्ले दिया गया है फ़ोन के वजन की बात करें तो ये सिर्फ 196gm का है screen resolution 1080 x 2280 pixels के साथ 395 ppi pixel density है। कस्टमर के जरुरत को ध्यान में रखते हुए Front 20MP f/2.0 primary camera और Rear Camera 48MP + 12MP + 16MP के साथ डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन, टच टू फॉकस इतने फीचर्स दिए गए हैं। बैटरी बैकअप के लिए 4000mAh की बैटरी इसमें दी गयी है।
Xiaomi Mi 9 Pro की भारत में कीमत :
Xiaomi Mi 9 Pro स्मार्टफोन की भारत में कीमत 36,890 रूपये है भारत में इसे 18 मई 2020 को लांच किया जाना है आप इसके फीचर्स फ्लिपकार्ट पर भी देख सकते हैं। कलर की बात करें तो यह ड्रीम वाइट, टाइटेनियम ब्लैक में आयेगा।
We have published an article about Honor 9x Pro read more
This article was posted on https://desilove.in because desilove.in is ours so we have published this article on both websites. You can read this article on desilove too.